KXIP Vs MI : दो सुपर ओवर होने के बाद पंजाब को मिली मुंबई पर जीत, यहां जानें पूरे मैच का हाल

By: Ankur Mon, 19 Oct 2020 09:06:47

KXIP Vs MI : दो सुपर ओवर होने के बाद पंजाब को मिली मुंबई पर जीत, यहां जानें पूरे मैच का हाल

बीते दिन रविवार को दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया था। यह आईपीएल के 13वें सीजन का 36वां मैच था। इसमें डबल सुपर ओवर हुआ जिसमें पंजाब को मुंबई पर जीत मिली। पंजाब को अपना सम्मान बचाने के लिए इस जीत की बहुत जरूरत थी क्योंकि वे अंकतालिका में सबसे नीचे थी। अब वे 6 अंक के साथ अंकतालिका में पांचवे स्थान पर हैं। मैच में मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने भी 6 विकेट पर 176 रन बनाए। मैच टाई रहा। आइये डालते हैं पूरे मैच पर एक नजर।

ऐसा रहा सुपर ओवर का खेल

पहले सुपर ओवर में पंजाब ने 5 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई भी 5 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने सुपर ओपर डाला। नियम के मुताबिक, पहले सुपर ओवर में बैटिंग और बॉलिंग करने वाले खिलाड़ी दूसरे सुपर ओवर में सिर्फ फील्डिंग ही कर सकते हैं। इस कारण इस मैच के दोनों सुपर ओवर में अलग-अलग खिलाड़ियों ने बैटिंग-बॉलिंग की। दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 12 रन का टारगेट दिया, जिसे पंजाब ने 4 बॉल में हासिल किया। पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन और मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सुपर ओवर डाला। आईपीएल में पहली बार एक दिन में तीन सुपर ओवर खेले गए।

आईपीएल में दूसरी बार सुपर ओवर भी टाई

आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ, जब सुपर ओवर भी टाई रहा। इससे पहले 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच और सुपर ओवर दोनों टाई रहे थे।

मुंबई की पारी

क्विंटन डि कॉक (53) की अर्धशतकीय पारी के बाद आखिरी ओवरों में कायरन पोलार्ड और नाथन कुल्टर-नाइल की आतिशी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ छह विकेट पर 176 रन कर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पोलार्ड ने 12 गेंद में चार छक्के और एक चौका की मदद से नाबाद 34 रन बनाने के अलावा कुल्टर-नाइल के साथ 21 गेंद में 57 रन की अटूट साझेदारी की।

मुंबई की खराब शुरुआत, 38 पर लौटे 3 बल्लेबाज

मुंबई ने शुरुआत धांसू अंदाज में की, लेकिन उसके 3 बल्लेबाज 38 रनों के टीम स्कोर तक पविलियन लौट गए। रोहित शर्मा (9) को अर्शदीप ने बोल्ड किया तो सूर्यकुमार यादव (0) को शमी ने पविलियन भेजा। अर्शदीप ने फिर ईशान किशन (7) को चलता किया।

डि कॉक और क्रुणाल ने जोड़े 58 रन

इसके बाद क्रुणाल पंड्या ने डि कॉक का अच्छे से साथ दिया और दोनों ने एक-एक रन चुराने के अलावा बीच-बीच में बाउंड्री भी लगाए। मैच के 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए दीपक हुड्डा की गेंद पर डि कॉक ने लेग में शानदार छक्का लगाया। इस खतरनाक होती जोड़ी को रवि बिश्नोई ने क्रुणाल का विकेट चटका कर तोड़ा। उन्होंने 30 गेंद में 34 रन बनाने के अलावा डि कॉक के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी भी की।

डि कॉक की 39 गेंदों में फिफ्टी

डि कॉक ने 15वें ओवर में अश्विन के खिलाफ चौका और छक्का लगाने के बाद एक रन लेकर 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, पारी के 17वें ओवर में जॉर्डन ने डि कॉक को आउट कर दिया। वह बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में निकोलस पूरन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 43 गेंद की पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके लगाए।

​फिर आया पोलार्डऔर नाइल का तूफान

पोलार्ड ने 18 ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर मुंबई की रनगति को तेज की । इस ओवर में नाथन कुल्टर-नाइल ने भी दो चौके लगाये। मुंबई ने इस ओवर में 22 रन बटोरे। पोलार्ड ने इसके बाद आखिरी ओवर में जॉर्डन के खिलाफ भी दो छक्के और एक चौका लगाकर 20 रन बटोरे। दोनों ने आखिरी तीन ओवर में 54 रन जोड़े।

पंजाब की तेज शुरुआत

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पंजाब को अच्छी शुरुआत दी। खासकर राहुल ने ट्रेंट बोल्ट को तीसरे ओवर में जमकर निशाना बनाया और तीन चौके और एक छक्का जड़ दिए। कुल 20 रन बने और 3 ओवर के बाद स्कोर 33 रन हो गया।

बुमराह ने किया मयंक को आउट, गेल को राहुल चाहर ने लौटाया

मजबूरी में चौथा ओवर रोहित शर्मा ने बुमराह को दिया और उन्होंने आते ही मयंक अग्रवाल को बोल्ड कर दिया। वह 10 गेंदों में 11 रन बनाकर पविलियन लौट गए। इसके बाद गेल स्टोर्म दिखा। उन्होंने 21 गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाते हुए 24 रन बनाए। उन्हें युवा राहुल चाहर ने अपनी फिरकी में फंसाया।

बुमराह और चाहर की घातक बोलिंग

निकोलस पूरन को तूफानी बैटिंग करते देख रोहित ने 13वां ओवर जसप्रीत बुमराह को दिया। बुम बुम बुमराह ने ओवर की 5वीं ही गेंद पर पूरन को नाइल के हाथों लपकवा दिया। इसके अगले ही ओवर में राहुल चाहर ने मैक्सवेल (0) को रोहित के हाथों कैच आउट करा दिया।

बुमराह ने केएल राहुल को किया बोल्ड, मुंबई का जोरदार कमबैक

अहम मौके पर विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित किया कि डेथ ओवर्स के वह बेस्ट बोलर हैं। फॉर्म में चल रहे कप्तान केएल राहुल को उन्होंने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। 148 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से की गई इस गेंद को राहुल समझ ही नहीं पाए। एक ओर जहां विकेट गिर रहे थे तो कप्तान लगातार शॉट खेल रहे थे और टीम को जीत के करीब ले जाते दिख रहे थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद पंजाब की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। उन्होंने 51 गेंदों में 7 चौके और 3 छकके जड़े। पंजाब का स्कोर हो गया 5 विकेट पर 153 रन।

आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सकी पंजाब

मुंबई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 177 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में पंजाब ने 6 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 77 रन की पारी खेली। किंग्स इलेवन को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, लेकिन मुंबई के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने नहीं बनने दिए।

ये भी पढ़े :

# SRH Vs KKR : कोलकाता को सुपर ओवर में मिली हैदराबाद पर जीत, फर्ग्यूसन बने मैच के हीरो

# IPL 2020 / ड्रेसिंग रूम में ई-सिगरेट पीते दिखे एरॉन फिंच, वीडियो वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com